कोरोना वायरस (Covid-19) से जुड़ी अहम जानकारी जो आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरुरी साबित होंगी। (knowledgeable information about Coronavirus)
कोरोना वायरस (Covid-19) से जुड़ी अहम जानकारी जो आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरुरी साबित होंगी : मेरे प्यारे दोस्तों जैसा की आप भलीभाँति जानते हैं की corona virus रुपी महामारी से हम सब (भारतीय) ही नहीं बल्कि पुरा विश्व किस प्रकार से लड़ रहा है। हम सब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और ये समझ नहीं आ रहा है की आखिरकार कब तक और इस महामारी से लड़ना पड़ेगा। खैर हम सभी को अपने उपर संयम बरकरार रखना है और आखिर तक इसका डटकर सामना करना है।
अब बात करते है Covid-19 से जुड़ी अहम बातों व जानकारी के विषय पर। तथ्यों को समझकर जानकर और उचित सावधानी बरतकर अपने और अपने परिवार, सम्बंधी, दोस्त की मदद करें। तथा भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई सलाह का पालन करें।
COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए कदम :
1. अपने हाथों को अक्सर साफ करें। साबुन और पानी का उपयोग करें, और सेनिटाइज़र से बार बार प्रयोग करें।
2. खांसी या छींकने वाले किसी भी ब्यक्ति से उचित व सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
3. बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें।
4. अपनी आंखों, नाक या मुंह को न छुएं तथा खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को अपनी कोहनी को मोढ़कर ढक लें।
5. अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हों तो घर पर ही रहें कहीं बाहर आना जाना ना करें।
6. यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और उचित उपचार लें।
7. आयुर्वेदिक काढ़ा का प्रयोग करें। (काढ़ा कैसे बनाये इसके बारें में मेरा एक ये 👉 (Link) Immunity Booster Kada Post है इसे अवश्य पढ़ें।)
8. स्वास्थ्य विभाग की Toll Free helpline no- 1075 पे कॉल करके अपनी Covid-19 से सम्बंधित समस्या बतायी जा सकती है।
PadhLoBlog: उम्मीद करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। धन्यवाद🙏
Comments
Post a Comment
Thanks for your visiting