कोरोना : कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा अपने घर पर बनाएं और कोरोना से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। (Make ayurvedic kadhas at your home to avoid the corona infection and increase the resistance to fight corona)
"कोरोना संक्रमण" से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा अपने घर पर बनाएं और कोरोना से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं!
इस पोस्ट को पढ़ने वाले सभी पाठकों को मेरा नमस्कार और अभिनन्दन। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है, हमारे देश हिंदुस्तान से लेकर पूरी दुनिया में "कोरोना वायरस" से ना जाने कितने लोगों की जान जा चुकी है और लाखों करोड़ों लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित है और अभी बहुत से लोग संक्रमित होंगे भी। पूरे विश्व के तमाम वैज्ञानिक इस बीमारी की वैक्सीन बनाने में दिन रात लगे हुए हैं पर अफ़सोस अभी तक अनुमोदित वैक्सीन बन नहीं पायी। हालाँकि अभी हाल ही में आप सभी ने न्यूज़ में सुना और देखा होगा की भारत में इसकी वैक्सीन बन गयी है जिसका नाम Covaxin रखा है इसे Bharat Biotech Co. तथा ICMR (The Indian Council of Medical Research) यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने मिलकर कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है, परन्तु अभी इसका इंसान पे परिक्षण होना बाकी है। लेकिन फिलहाल अभी कोई भी अनुमोदित दवाई या वैक्सीन नहीं बनी है। इसलिए अभी जरुरी है की आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन्स का पालन करना ही एक मात्रा बचाव है जैसे की सामाजिक दुरी का पालन करना, हाँथ को बार बार धोना और Sanitise करते रहना तथा मेरे द्वारा बताये गए घरेलु काढ़ा को बनाकर पीने से कोरोना संक्रमण से बहुत हद तक स्वयं को और अपने परिवार को बचाया जा सकता है।
Immunity Booster Kadha :- सामग्री (Ingredient) : गिलोय (Tinospora Cordifolia), हल्दी चूर्ण (Turmeric Powder), काली मिर्च (black pepper), लौंग (Cloves), तुलसी पत्ता (Basil Leaves) तथा अदरक (Ginger)
![]() |
गिलोय ☝ |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEio0ic6uuYgyVU2Xe1tWpzNqceJLr4NHbHwee3P5-yS1lQ2ki1Clx6_GgJx6jEHUaxlnxgSbU9A_TgccRHs3cCPrITtLZWlc_mL-s56c5ALqOCy6lmJOuGQPOxiibcWTRymQWUYu_oMD2jO/w400-h300/PicsArt_07-14-09.47.55.jpg)
Comments
Post a Comment
Thanks for your visiting