इन आसान तरीकों से प्रधानमंत्री जन-धन Account Balance Check किया जा सकता है
प्रधानमंत्री जन-धन योजना Account Balance Check :-
Image Source : https://www.india.gov.in |
मोदी-भाजपा सरकार द्वारा विगत Lockdown के दौरान सरकार द्वारा महिला जन-धन खाता धारकों के अकाउंट में तीन महीने (अप्रैल, मई और जून) के लिए 500 रुपये की तीन किस्तें सहयोग राशि के रूप में दिए जाने की घोषणा की गई थी जिसमे आपको बता दें की अब वो तीनो किस्तें लगभग 20 करोड़ महिला खाता धारकों के अकाउंट में डाला जा चूका है। दरअसल ये योजना मोदी सरकार द्वारा Lockdown में अपना घर चलाने के लिए महिलाओं को दी गयी एक छोटी सी मदद के तौर पर थी।
आपको बता दें कि अब पुरे भारत में Unlock की शुरुआत हो चुकी है सब कुछ खोला जा चुका है सिर्फ Education से सम्बंधित संस्थाएँ फ़िलहाल बंद हैं लेकिन हमे ये नहीं भूलना चाहिए की Lockdown खत्म हुई है ना की कोरोना वायरस तो इसलिए ऐसे में थोड़ा महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए और बैलेंस के बारें में विवरण जानने के लिए डायरेक्ट बैंक Visit नहीं करनी चाहिए।
इसलिए मै जो जन-धन Account बैलेंस Check करने का तरीका बता रहा हूँ उसे आप Follow कर सकते है। इससे आप आसानी से घर बैठे अपने खाते में 500 रूपए आये या नहीं जान सकते है।
ऐसे करें Balance Check :-
PFMS Portal के जरिए -
सबसे पहले अपने mobile या लैपटॉप से इस Link https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर क्लिक करें। सामने ही आपको दिख रहे "KNOW YOUR PAYMENTS" पर क्लिक करें।
इसके बाद कुछ इस 👇 तरह का विंडो ओपन होगा
Image Source : https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx |
यहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट Number Inter करना है वो भी दो बार।
इसके बाद जो भी CAPTCHA CODE आएगा वो आपको इंटर करना है, फिर सर्च करना है। इतना करते ही आपके सामने आपका बैलेंस Show हो जायेगा।
SBI BANK की टॉलफ्री NO. पर CALL के ज़रिए-
आपको अपने SBI Bank में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800112211, 080-26599990 अथवा 18004253800 टॉलफ्री नंबर पर कॉल करनी है आपको यहाँ आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
जानकारी कैसी लगी COMMENT जरूर करें। धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
Thanks for your visiting