Every Patriot Indian Should Know About India's Population Hike - भारत की आबादी

indian's Population
जनसंख्या विस्फ़ोट

भारत की जनसंख्या ये शब्द सुनते ही आपसब के मन में क्या विचार आया, आपसब में से कितने लोग सोचेंगे की भारत की जनसंख्या बहुत ज्यादा है, भारत में जनसंख्या विस्फ़ोट हो चूका है इत्यादि और साथ ही कुछ लोग ये भी सोचेंगे की क्या उल - जुलूल बात कर रहा है लेकिन जरा ठहरिये ये कोई ऐसी वैसी बात नहीं है बल्कि एक बेहद गंभीर समस्या है जिस पर हम भारतीयों का ध्यान पूरी तरह से नहीं जाता। हम इसे Ignore करतें हैं, लेकिन साथियों यक़ीन मानिए ये समस्या सभी समस्यांओं से कहीं ऊपर है। हमारा देश भारत अभी "Corona Virus" नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है व लड़ रहा है, आज नहीं तो कल इस बीमारी का इलाज़ मिल ही जायेगा कुछ Countries ने तो इसकी Vaccine भी बना ली ऐसा वे दावा कर रहे है इन Countries में भारत भी शामिल है। खैर ये विषय Corona का नहीं बल्कि उससे भी भयावह बीमारी भारत में हो रही जनसँख्या की तेजी से वृद्धि है।

जनसंख्या वृद्धि 

साथियों आप ये मानो या मानो लेकिन भारत में जनसंख्या विस्फोट हो चूका है। भारत की जनसंख्या कितनी है? इसका उत्तर है 160 करोड़ से भी ज़्यादा। आम बोलचाल की भाषा में हम सभी 135 करोड़ बोल देते है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। न जाने कितने ऐसे लोग है जो हमारे देश में ग़ैर क़ानूनी रूप से रह रहे हैं, उनमे से कितनो का Aadhar Card फर्जी है तो कितनो का है ही नहीं ये मैं नहीं बल्कि सबको पता है फिर भी लोग कहते है हम 135 करोड़ भारतीय अरे साहब कहाँ 135 करोड़ अब शायद अपने ऊपर लगी काली पट्टी को हटा लेना चाहिए और हमे कहना चाहिए "हम 160 करोड़ भारतीय".......

भारत में हो रही सनसंख्या विस्फोट के क्या परिणाम हम भुगत रहे हैं और क्या क्या भुगतना बाकी है आइये एक नजर इस पर भी डाल लेते है :-

1. बेरोजगारी

Unemployment


2. महँगाई

Inflation

3. ग़रीबी

Poverty

4. भुखमरी

Starvation

5. कुपोषण

Malnutrition

6. बीमारियां 

Diseases


7. ख़ून- खराबा

Bloodshed


8. चोरी- बदमाशी

Theft -Bullying


लूट- डकैती 

Robbery

और न जाने ऐसे कितने दुष्परिणाम है जैसे बेरोजगारी के कारण अपने परिवार का पालन पोषण करने में असफ़ल होना, ब्यवसाय में घाटा, पेड़ों की कटाई बेहिसाब होना और अंत में "Global Warming"

जी हाँ, इन सारी की सारी समस्याओं का जड़ सिर्फ और सिर्फ भारत की बेहिसाब बढ़ती जनसँख्या है।क्या आपको पता भी है की दुनिया हम भारतीयों पर हँसती है जनसंख्या वृद्धि को लेकर अपना देश विश्व में 7वां सबसे बड़ा देश है क्षेत्रफल के नज़रिए से और Population में 2nd (दूसरे) स्थान पर है पहले नंबर पर चीन है जिसकी जनसंख्या करीब 1.43 करोड़ है पर ये एक myth है। दरअसल चीन एक Communist Country है उनके देश में Xi Jinping (चीन का राष्ट्रपति) की सरकार है जो की Actual Data पर काम करती है और ये भी नहीं भूलना चाहिए की चीन का क्षेत्रफल और Economy  दोनों ही हमसे कहीं ज्यादा है। 

उनके यहाँ हमारे जैसे घुसबैठिये नहीं है, और ना ही CAA  और NRC जैसे सरकार द्वारा उठाये गए सही कदम का विरोध करने वाले बुद्धिजीवी लोग। भारत में सब लगे है अपनी जनसंख्या वृदि करने में दिन और रात बिना इसके परवाह किये की आगे इसका परिणाम इनके बच्चो को ही भुगतना पड़ेगा और सच कहें तो भुगत भी रहे है आप खुद एकबार सोचिये की कितने लोगों के पास अच्छी Job है आज की तारीख में ये आंकड़ा खुद आपके सामने उजागर हो जायेगा

यदि भारत में हम दो हमारे दो कानून Strictly लागू नहीं हुआ तो जो ऊपर मैंने कुछ अच्छे शब्द लिखेँ है वो अपने चरम सीमा पर होंगे और उसका परिणाम हम सब भारतीयों को भुगतना पड़ेगा।

इस गंभीर समस्या से निज़ात हमे सिर्फ और सिर्फ सरकार ही दिला सकती है, मैं आशा करता हूँ की "बीजेपी सरकार" और मोदी जी इस पर कड़ा कानून लाएंगे। और यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सब सिर्फ Vote Bank और अलग अलग पार्टियों की कठपुतली बन कर रह जायेंगे। ये फैसला अब हमारे ऊपर है की हमे क्या बनना है मदारी का झमूरा या फिर एक अक़्लमंद भारतीय।

सरकार को इसमें जल्द से जल्द पहल करनी चाहिए और दो बच्चो वाला कानून तुरन्त पारित करना चाहिए क्योंकि अभी भी समय है अन्यथा कुछ दिन या साल बाद चिड़िया खेत जरूर चुग जाएगी इसलिए ये कानून आना ही चाहिए और साथ ही साथ ये हम सबका भी कर्तब्य है की हम ख़ुद इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करें और एक संकल्प लें की चाहे जो हो हम दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे।

You are Human not a Pig

 

दोस्तों में आशा करता हूँ की अगर आपके अंदर देशप्रेम और जागरूकता है तो आपसब को मेरा ये Population के ऊपर जो आर्टिकल है अच्छा लगा होगा और अगर किसी को इस पोस्ट में लिखे शब्दों से कुछ आहत हुआ होगा तो मैं इसके लिए माफ़ी चाहूंगा लेकिन आप सब जानते है की सच थोड़ा कड़वा जरूर लगता है।

।।नमस्कार, जय हिन्द और भारत माता की जय।।

Comments

Popular posts from this blog

केतकी के फूल से शिव जी की पूजा क्यों नहीं होती- Shiv Puran

कोरोना : कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा अपने घर पर बनाएं और कोरोना से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। (Make ayurvedic kadhas at your home to avoid the corona infection and increase the resistance to fight corona)

कोरोना वायरस (Covid-19) से जुड़ी अहम जानकारी जो आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरुरी साबित होंगी। (knowledgeable information about Coronavirus)