जाने पूरी प्रक्रिया अपने Mobile Number को Aadhar से Link करने का

जाने पूरी प्रक्रिया अपने Mobile Number को Aadhar से Link करने का

Aadhar को Mobile Number से कैसे Link करें?

जाने पूरी प्रक्रिया अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने का :-

धार कार्ड आज की तारीख में सबसे उपयोगी दस्तावेज़ प्रत्येक भारतीय के लिए बन चूका है। आपको कुछ भी सरकारी काम करवाना हो तो मान कर चलिए कि   आधार कार्ड तो लगना ही लगना है। यदि आपका आधार अभी तक आपके Mobile No. से Link नहीं हुआ है तो आप तुरंत इसे लिंक कर लें। ये कई मायनों में आपके लिए काफी helpful होगा तो यदि आपके आधार (Aadhaar) के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप बिना किसी परेशानी के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसेक अलावा, सरकारी योजनाओं का फायदा भी आसानी से उठा सकते हैं। आप चाहें तो अपनी प्राइवेसी के लिए मोबाइल नंबर न देने पर कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन  Number Register नहीं होने पर कुछ सुविधाओं का Benefit नहीं मिलेगा। तो आइये आधार को मोबाइल से लिंक करने की प्रक्रिया को जानते है।

Online प्रक्रिया - इस प्रक्रिया का उपयोग करके Customer घर पर रहते हुए लिंकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ये प्रक्रिया कुछ इस तरह से होंगी: -

  • अपने Telecom Operator (जैसे- Jio/Vodafone/Airtel) की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब अपना Mobile Number डालिये जो Aadhar से Link करना है, फिर उसे सत्यापित करें।
  • आपके Register किये गए Mobile Number पर एक OTP (One Time Password) आएगा।
  • OTP Inter करें और आगे बढ़ने के लिए Submit पर क्लिक करें।
  • एक सहमति संदेश आपके Screen पर प्रदर्शित होगा। Link किए जाने वाले 12 अंकों के आधार नंबर को दर्ज करना होगा।
  • Telecom Operator द्वारा OTP Generation के लिए एक संदेश भेजा जाएगा।
  • User को तब e-KYC विवरण के बारे में एक सहमति संदेश प्राप्त होगा।
  • User को सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा और OTP दर्ज करना होगा।
  • इसे पूरा करने पर  Aadhar और Mobile Number के Re-verification के बारे में एक Confirmation Message भेज दिया जायेगा। यहाँ आपकी ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

IVR (INTERACTIVE VOICE RESPONSE) का उपयोग करके Aadhar को Mobile Number से Link करने की प्रक्रिया। ये प्रक्रिया कुछ इस तरह से होंगी: -

  • अपने Mobile Number से Toll Free Number 14546” डायल करें।
  • Verify करें कि आप भारत के निवासी हैं या एन.आर.आई हैं।
  • अपना 12 अंकों का Aadhar No. दर्ज करें।
  • अपने Aadhar No. की पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं।
  • OTP प्राप्त करने के लिए Aadhar के साथ Register Mobile Number दर्ज करें।
  • Telecom Operator को आपके D.O.B (Date Of Birth),  नाम और फोटो को UIDAI  Database से Access करने की अनुमति देने के लिए अपनी सहमति प्रदान करें।
  • जो OTP प्राप्त हुआ उसे दर्ज करें।
  • Re-Verification की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1 दबाएं। यहाँ आपकी ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

Note- आपको बता दें कि आधार के साथ मोबाइल लिंक करना अब Mandatory नहीं है आप चाहे तो इसका चयन अपने इच्छानुसार कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://uidai.gov.in पर क्लिक कर सकते है। धन्यवाद।।


Comments

Popular posts from this blog

केतकी के फूल से शिव जी की पूजा क्यों नहीं होती- Shiv Puran

कोरोना : कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा अपने घर पर बनाएं और कोरोना से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। (Make ayurvedic kadhas at your home to avoid the corona infection and increase the resistance to fight corona)

कोरोना वायरस (Covid-19) से जुड़ी अहम जानकारी जो आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरुरी साबित होंगी। (knowledgeable information about Coronavirus)