जाने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी के बारे में (LETS KNOW ABOUT BJP SPOKESPERSON SAMBIT PATRA AND SUDHANSHU TRIVEDI)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो दिग्गज और तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी किसी भी जान - पहचान के मोहताज़ नहीं है। अक्सर इन दोनों प्रवक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (न्यूज़ चैनल्स) पर आपने विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ Debate करते जरूर देखा होगा। दोनों ही बड़े ही बेबाकी के साथ अपना पक्ष और उत्तर देने के लिए जाने जाते हैं।
बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है की कोई दूसरे दल के प्रवक्ता या नेता इन दोनों पर हावी हो अक्सर इनका पलड़ा ही भारी होता है और इसका कारण है इन दोनो के बात करने की कला और कोई भी अपनी बात बेबाकी से तभी रख सकता है जब वो तथ्यों के आधार पर बात करे और यही संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी करते है। किसी भी News Channel के Debate Show में आने से पहले ये दोनों अपना Home Work काफ़ी अच्छे तरीके से करके आते हैं तथा Evidence के बल बुते ये Debate Show में अपना स्थान बनाये रखने में कामयाब होते है। आइये इन दोनों से जुड़ी कुछ जानकारियाँ जानते हैं!
संबित पात्रा (SAMBIT PATRA)
Image Source : twitter.com/sambitswaraj |
बीजेपी के तेज तर्रार और प्रभावशाली प्रवक्ता संबित पात्रा का जन्म 13 दिसम्बर 1974 में झारखण्ड के धनबाद में हुआ था। इन्होंने अपने शुरुआती दौर की पढ़ाई बोकारो के चिन्मया विद्यालया से की S.C.B (Srirama Chandra Bhanja) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से M.S (मास्टर ऑफ़ सर्जरी) की डिग्री प्राप्त की इसके बाद पात्रा ने U.P.S.C के मेडिकल परीक्षा भी पास की और वर्ष 2003 दिल्ली के हिंदू राव हॉस्पिटल में बतौर डॉक्टर भी तैनात रहे इसलिए इन्हे डॉक्टर की उपाधि भी प्राप्त है। 2006 में इन्होने गरीबों और दलितों के लिए एक N.G.O की भी स्थापना की लेकिन संबित पात्रा ने बाद में राजनीती में आने का फैसला लिया और 2014 के लोकसभा चुनाव में संबित पात्रा सभी मीडिया के माध्यमों से बीजेपी के सबसे बुलंद आवाज़ बनकर उभरे इसके बाद बीजेपी ने इन्हें बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया। इन्होने ओड़िशा के पूरी से लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा खैर अब बीजेपी में इनका एक उच्च स्थान बना हुआ है।
सुधांशु त्रिवेदी (SUDHANSHU TRIVEDI)
Image Source: twitter.com/sudhanshutrived |
सुधांशु त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सभा सांसद भी हैं। इनका जन्म 10 जून 1975 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। ये अपने तेज दिमाग और बुद्धि तत्परता के लिए प्रख्यात हैं। इन्होने Mechanical Engineering में पी.एच.डी की हुई है। सुधांशु त्रिवेदी भारत की राष्ट्रीय नीति, समाज, राजनीति के अहम् वक्ता भी हैं साथ ही साथ वर्तमान में कार्यरत रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार भी है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इनकी अहम् भूमिका थी इन्होने बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं के लिए चुनाव का प्रचार व प्रसार किया। वर्तमान समय में इन्होने बीजेपी में अपनी एक अलग पहचान कायम कर रखी है।
Comments
Post a Comment
Thanks for your visiting