जाने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी के बारे में (LETS KNOW ABOUT BJP SPOKESPERSON SAMBIT PATRA AND SUDHANSHU TRIVEDI)
भा रतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो दिग्गज और तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी किसी भी जान - पहचान के मोहताज़ नहीं है। अक्सर इन दोनों प्रवक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (न्यूज़ चैनल्स) पर आपने विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ Debate करते जरूर देखा होगा। दोनों ही बड़े ही बेबाकी के साथ अपना पक्ष और उत्तर देने के लिए जाने जाते हैं। बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है की कोई दूसरे दल के प्रवक्ता या नेता इन दोनों पर हावी हो अक्सर इनका पलड़ा ही भारी होता है और इसका कारण है इन दोनो के बात करने की कला और कोई भी अपनी बात बेबाकी से तभी रख सकता है जब वो तथ्यों के आधार पर बात करे और यही संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी करते है। किसी भी News Channel के Debate Show में आने से पहले ये दोनों अपना Home Work काफ़ी अच्छे तरीके से करके आते हैं तथा Evidence के बल बुते ये Debate Show में अपना स्थान बनाये रखने में कामयाब होते है। आइये इन दोनों से जुड़ी कुछ जानकारियाँ जानते हैं! संबित पात्रा (SAMBIT PATRA) Image Source : twitter.com/sambitswaraj बीजेपी के तेज तर्रार और प्रभावशाली प्रवक्ता...